Wednesday 29 July 2020

बालविकास एवं शिक्षाशास्त्र के 40 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर // 40 important questions on child development and pedagogy

बालविकास एवं शिक्षाशास्त्र के 40 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
40 important questions on child development and pedagogy

All questions Preparation in hindi, practice questions on child development and pedagogy in hindi, child development and pedagogy quiz in hindi, B.ed, CTET, UTET, UPET, D.L.ed, pedagogy important question notes in hindi, child development all questions in hindi 

दोस्तों आज मैं आपके लिए चाइल्ड डेवलपमेंट child development questions in hindi यानी बालविकास एवं शिक्षाशास्त्र से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर लेकर आए हैं जो लगभग सभी परीक्षाओं के लिए मददगार साबित होगा, और आप को सफलताओं को पाने के लिए एक माध्यम बनेगा । यह प्रश्न पिछले कई सालों से अमूमन पूछा जा रहा है तो आप इनको याद करके अपनी माइंड में स्थापित कर सकते हैं। बालविकास और शिक्षाशास्त्र सवाल और जवाब

Child Development Question Answers in hindi – लक्ष्य आपका कोई भी हो शिक्षक बनने का या अन्य कोई भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। बालविकास और शिक्षाशास्त्र का यह बहुत महत्वपूर्ण सेक्शन होता है, जिसे हम आसान तरीके से समझाने का प्रयास करेंगे।  आज इस पोस्ट में हम आपको बालविकास और शिक्षाशास्त्र प्रश्नोत्तरी Child Development And Pedagogy In Hindi CTET, HTET, HP TET, PTET, UP TET, RTET/REET, MP TET, आदी परीक्षा में आने वाले और परीक्षा में पहले पूछे गए प्रश्न और उनके उत्तर बताने वाले हैं ,जो आपको सफल बनायेगा।
आप के लिए हम लेकर आए है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न, ctet,utet,upet,b.ed,ssc,ugc net.uset.समूह ग,आदि के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो हर परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए महत्वपूर्ण है हिन्दी  वाले प्रश्न हिन्दी व्याकरण से सम्बन्धित अन्य भी लेख है, इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण रस,और सन्धि प्रकरण,  तथा हिन्दी अलंकारMotivational Quotes, Best Shayari, WhatsApp Status in Hindi के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ ।

child development and pedagogy

1- प्राथमिक स्तर पर एक शिक्षक में सबसे महत्वपूर्ण विशेषता मानना चाहिए?
उत्तर - धैर्य और दृढता 

2- बच्चों मे बौद्धिक  विकास (Intellectual Development)की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई ?
उत्तर - पियाजे (Poaget)

3- शिक्षार्थियों में  सृजनात्मकता (Creatvity)का पोषण करता है ?
उत्तर - प्रत्येक शिक्षार्थी की अंतर्जात प्रतिभाओं (Internal Talent) का पोषण करना एवं प्रश्न करने के अवसर उपलब्ध कराना ।

4- पियाजे (Piaget)के अनुसार, वह कौन् - सी अवस्था है,जिसमें बच्चा अमूर्त संकल्पनाओं के विषय में तार्किक चिंतन करना आरम्भ करता है ?
उत्तर - औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था (Formal Operationl Stage) 11 वर्ष एवं ऊपर ।

5- व्यक्तित्व स्थायी समायोजन (Adjustment) है ?
उत्तर - क - जीवन के साथ ।
          ख - पर्यावरण के साथ ।
          ग - प्रकृति के साथ ।

6- खिलौनों की आयु (Toy age) कहा जाता है ?
उत्तर - पूर्व बाल्यावस्था को ।

7- दूसरे वर्ष के अन्त तक शिशु का शब्द भण्डार हो जाता है ?
उत्तर - 100 शब्द 

8- विकास का अर्थ है ?
उत्तर - परिपक्वता (Maturation) एवं अनुभव के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की श्रृंखला  ।

9- उत्तर बाल्यावस्था में  बालक भौतिक वस्तुओं (Goods) के किस आवश्यक तत्व में परिवर्तन समझने लगते है ?
उत्तर - द्रव्यमान , संख्या और क्षेत्र। 


child development and pedagogy


10- शर्म तथा गर्व (Shame and proud) जैसी भावना का विकास किस अवस्था में होता है ?
उत्तर - बाल्यावस्था 

11- बालकों की सोच अमूर्त्तता की अपेक्षा मूर्त अनुभवों एवं प्रत्ययो से होती है, यह अवस्था कौन सी है ?
उत्तर - 7 से 12 वर्ष तक

12- मैक्डूगल के अनुसार मूल प्रवृत्ति जिज्ञासा ( Curiosity) का सम्बन्ध कौन से संवेग से है ?
उत्तर - आश्चर्य 

13- बच्चों के संज्ञानात्मक विकास (Cognitive Development) को सबसे अच्छे तरीके से कहाँ परिभाषिगकिया जा सकता है ?
उत्तर - विद्यालय एवं कक्षा में (School &Class)

14- वह अवस्था कौन सी है, जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता है ?
उत्तर - मूर्त संक्रियात्मक अवस्था  (Concrete Operational Stage)

15 - किस अवस्था में  बच्चेअपने समवयस्क समूह (Peer Group) के सक्रिय सदस्य हो जाते है ?
उत्तर - किशोरावस्था  (Adolesence)


child development and pedagogy


16- किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार व(विकास एक सतत प्रक्रिया है) कहा गया है?
उत्तर - स्किनर (Skinner)

17- मानव के शारीरिक विकास का क्षेत्र है ?
उत्तर - स्नायुमंडल

18- बाल्यावस्था की सही अवस्था होती है ?
उत्तर - 12 वर्ष तक

19- परामर्श (Counselling) का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर - क - बच्चों को समझना ।
           ख - बच्चों की कमियों का कारण पता करना ।
           ग - बच्चों को समायोजन मे सहायता प्रदान करना 


child development and pedagogy


20- विकास मे वृद्धि से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर - आकार , सोच , समझ-कौशलों में वृद्धि

21- शिक्षक एवं शिक्षार्थियों के बीच कैसा संबंध होना चाहिए ?
उत्तर - सनेह का
        - विश्वास का
        - सम्मान का

22- तनाव एवं क्रोध (Tension and Anger) की अवस्था है ?
उत्तर - किशोरावस्था

23- बच्चों की नैतिकता की स्थापना के लिए  सर्वोत्तम मार्ग है -
उत्तर - शिक्षक का आदर्श रूप में व्यवहार करना

24- परिपक्वता का संबंध किससे है ?
उत्तर - विकास

25- पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत के अनुसार संवेदी क्रियात्मक अवस्था (Sensory Operational Stage) होती है ?
उत्तर - जन्म से 2 वर्ष

26- एक बच्चे की मानसिक आयु (Mental age) 12 वर्ष एवं वास्तविक आयु (Chronological Age) 10 वर्ष है, तो उसकी बुद्धि लब्धि क्या होगी ?
उत्तर - 120

27- मानसिक विकास को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक कौन से है ?
उत्तर - वंशानुक्रम
        - परिवार का वातावरण
        - परिवार की सामाजिक स्थिति

28- शरीर के विकास में वृद्धि होती है, क्योंकि----
उत्तर - शारीरिक और गत्यात्मक विकास
          (Physical & Dynamical Development)


child development and pedagogy


29- मानसिक रूप से स्वस्थ अध्यापक की क्या विशेषता होती है ?
उत्तर - वह संवेदनात्मक रूप से संतुलित है।

30- एक बच्चे की वृद्धि और विकास के अध्ययन की सर्वाधिक अच्छी विधि कौन सी है ?
उत्तर - विकासीय विधि (Development Method)

31- बच्चे की बुद्धि लब्धि (Intellectual Quotient or IQ) 90 से 110 के मध्य है वह कौन सी है ?
उत्तर - सामान्य बुद्धि  (Averege Intelligence)

32- एक शिक्षक को ज्ञान होना चाहिए  ?
उत्तर - अध्यापन विषय एवं बाल मनोविज्ञान का ।

33- बच्चों की जिज्ञासा (Curiously) कब शान्त करनी चाहिए ?
उत्तर - तत्काल जब विद्यार्थी द्वारा जिज्ञासा की गयी हो

34- बच्चों का सही मूल्यांकन होना चाहिए ?
उत्तर - सतत एवं व्यापक मूल्यांकन द्वारा

35- एक अच्छा अध्यापक विद्यार्थियों के मध्य किसको बढावा देता है ?
उत्तर - सहयोग (Co-operation) की भावना को ।

36- संक्षिप्त रूप (PSRN) जो कि विकास से सम्बन्धित है, किसकी व्याख्या करता है ?
उत्तर - समस्या हल, तार्किकता व आंकिक क्षमता (Problem Solving, Reasoning and Numeracy)

37-वायगोट्सकी (Vygostsky) ने बाल विकास के बारे में क्या कहा है ?
उत्तर - यह सामाजिक अंतर्क्रियाओं के कारण होता है ।


child development and pedagogy


38- आधुनिक मनोविज्ञान का सही अर्थ है ?
उत्तर - व्यवहार का अध्ययन

39- आपकी कक्षा के कुछ छात्र अति मेधावी है,तो आप उन्हें किस तरह पढायेंगे ?
उत्तर -  समृद्धिकरण कार्यक्रमों (Enriched Programme) के द्वारा ।

40- हिन्दी अक्षरों को बालक किस आयु में पहचानने लगते है ?
उत्तर - 5 वर्ष की आयु में


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

0 comments: