Wednesday 5 August 2020

सामान्य ज्ञान की 10 रोचक तथ्य एवं अनसुने रहस्य, जो शायद आपने कभी न सुना होगा // 10 interesting facts and unheard secrets of general knowledge, which you may have never heard of

सामान्य ज्ञान की 10 रोचक तथ्य एवं अनसुने रहस्य, जो शायद आपने कभी न सुना होगा
10 interesting facts and unheard secrets of general knowledge, which you may have never heard of
General facts in hindi

} गांधी जी के व्यक्तित्व के बारे में 31 रोचक तथ्य 
}भारत चीन सीमा विवाद के 11 रोचक तथ्य 
21 रोचक तथ्य जानिए किन कारणों से बिगडते है बच्चे 
} टिहरी बांध के महत्वपूर्ण 15 रोचक तथ्य 
} प्रतिभाशाली बलकों की 12 महत्वपूर्ण विशेषताएं
} महाभारत के अनसुने 17 रोचक तथ्य 
} रामायण के 40 गुप्त रहस्य व रोचक तथ्य 
} बद्रीनाथ धाम के 26 रोचक तथ्य 

interesting facts of general in hindi दोस्तों इस पृथ्वी पर अनेकों रहस्य छुपे हैं, जो हमें अचम्भित कर देते है, हमारे ही समुदाय के लोग भी कुछ ऐसे कारनामा कर देते हि, जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिल जाता है।interesting facts of general in hindi  आज हम आपको सामान्य ज्ञान की कुछ बातें बता रहें है,जो शायद आप अब तक नहीं जानते। कुछ ऐसे तथ्य हैं जिनका भरोसा करना है मुश्किल परंतु वे हैं एकदम सत्य। वह काल्पनिक नहीं है, जानिए ऐसी ही रोचक बातें जो आपके सामान्य ज्ञान में करेंगी जबरदस्त वृद्धि, और आपके अन्दर भी कछ अलग करने की जिज्ञासा पैदा कर देगी ,इन्हें पढ कर आप भी अपने आपको रोक नही पाएंगे और आप भी अपने आपको निखारने में जुट जाएंगे, और यही जज्बा आपको सफलता दिलाएगा ।

1- जस्टिन के अनुसार चन्द्रगुप्त मौर्य की सेना में लग-भग 50,000 अश्वारोही सेनिक , 9,000 हाथी व 8,000 रथ थे।

2- अमरीका की 'लाइब्रेरी आफ कांग्रेस' में 7 करोड़ 30 लाख किताबें हैं। 

3- सप्तवर्षीय युद्ध इंग्लैंड और फ्रांस में 1756 से 1763 के बीच हुआ था ।

4- प्रति वर्ष विश्व रेड क्रास दिवस 8 मई को मनाया जाता है,यह ड्यूरेंट के जन्म दिवस के रूप में होता है ये इसके संस्थापक है।

5- कुछ जीव-जंतुओं को प्राकृतिक विपदाओं का पूर्वाभास हो जाता है। उदाहरण के लिए जैलीफिश तूफान आने के 10-15 घंटे पहले किनारा छोड़कर गहरे समुद्र में चली जाती हैं।

 6- अगर एक कमरे में  एकसाथ 50 लोग रहें तो उनमें से दो लोगों की जन्म तारीख एक जैसी ही होगी।

7- उल्टे हाथ से लिखने वाले लोग ऊम्र से तीन साल पहले ही मरते है।

8- मनुष्य के भोजन को पूर्ण रूप से पचाने में शरीर को लगभग 48 घंटे लग जाते हैं।

9-  सऊदी अरब के शाही खानदान में लगभग 5000 राज कुमार एवं 5000 राजकुमारियां भी हैं। और बच्चों की संख्या से इस खानदान को सबसे बडा बनाता है।

10- हमारी इस सुन्दर पृथ्वी की ऊम्र 4 अरब 60 करोड़ वर्ष है।


यह भी पढे----
और पढे

0 comments: